2 साल बाद काम पर लौटीं जुड़वा बच्चों की मां, सेट पर आते ही हुईं भावुक, बोलीं-मैं अपने बच्चों को याद कर रही थी

Wednesday, Jul 16, 2025-02:02 PM (IST)

मुंबई. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी, जो लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर थीं, अब आखिरकार दो साल के ब्रेक के बाद अपने अभिनय करियर में वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में वह अपने कमबैक को लेकर भावुक हो गई और अपने कमबैक शो 'धाकड़ बीरा' और निजी जीवन के अनुभवों को लेकर खुलकर बातचीत की।

PunjabKesari

 

दो साल का ब्रेक और मां बनने का अनुभव
पंखुड़ी ने बताया कि उन्होंने जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद जानबूझकर टीवी से ब्रेक लिया था ताकि वो अपने परिवार को पूरा समय दे सकें। मां बनने का अनुभव उनके लिए बेहद खास और परिवर्तनकारी रहा है। अब जब उनके बच्चे थोड़े बड़े हो गए हैं, उन्होंने वापसी का फैसला किया है।

'धाकड़ बीरा' में निभाएंगी एक मां का किरदार
पंखुड़ी अवस्थी ने पुष्टि की कि वह अपने नए टीवी शो ‘धाकड़ बीरा’ में एक मां की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस शो का कॉन्सेप्ट उन्हें भावुक कर गया और जब पहली बार उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उसमें खुद को महसूस किया। उन्होंने कहा- "ये किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। एक रियल लाइफ मां बनकर अब पर्दे पर भी मां का रोल निभाना मेरे लिए एक इमोशनल एक्सपीरियंस है।

उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने ‘क्या कसूर है अमाल का’ जैसे शो में भी भावुक और गहराई वाले किरदार निभाए हैं, लेकिन ‘धाकड़ बीरा’ की कहानी में कुछ ऐसा है जो सीधे उनके दिल से जुड़ गया।

पंखुड़ी ने यह भी बताया कि जैसे ही वह दो साल बाद शूटिंग सेट पर पहुंचीं, उन्हें अपने बच्चों की याद सताने लगी। उन्होंने कहा- "सेट पर आना मेरे लिए एक भावुक पल था। मैं अपने बच्चों को याद कर रही थी, लेकिन मैं जानती हूं कि मैं वही कर रही हूं जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है।" 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News