21 साल बाद पत्नी प्राची से तलाक ले रहे हैं ''दिल मिल गए'' फेम पंकित ठक्कर,घरवालों के खिलाफ जाकर की थी शादी

Saturday, Jun 26, 2021-11:44 AM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी फेम पंकित ठक्कर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा सुर्खियों में है। पंकित अपनी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस प्राची ठक्कर से शादी के 21 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। पंकित ठक्कर ने 11 सितंबर, 2000 को टीवी स्टार प्राची से शादी की थी। इस बात का खुलासा एक्टर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान किया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'मैं कोरोनावायरस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि तलाक के लिए फाइल कर सकूं। हम दोनों 5 साल से अलग रह रहे हैं। हम दोनों अब खुद को एक बेहतर जगह और जीवन में एक खुशहाल स्थिति में देख रहे हैं। हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारे बीच चीजे एकदम साफ हैं।'

PunjabKesari

मां के साथ रहेगा बेटा 
 

पंकित ने इस दौरान ये भी कहा कि उनका बेटा अपनी मां के साथ रहेगा और इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। पंकित ने कहा- 'मैंने उस समय अपनी मां को खोया जब मैं काफी छोटा था इसलिए मैं समझता हूं कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां की क्या अहमियत होती है।'

PunjabKesari

डांस बार में हुई थी पहली मुलाकात 

प्राची के साथ अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए पंकित ने कहा- 'प्राची से वह पहली बार मुंबई के बांद्रा के एक डांस क्लब में मिले थे। जहां वह अपना बर्थडे मना रही थींं। प्राची बर्थडे केक कटिंग करने के बाद मेरे पास आई और अपने साथ डांस करने के लिए ऑफर किया।'

PunjabKesari


परिवार के खिलाफ जाकर पंकित ठक्कर ने की थी शादी

अपनी बात जारी रखते हुए एक्टर ने कहा-'प्राची सुंदर और प्रतिभाशाली है। मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं कि वह कौन है। लेकिन कभी-कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की लेकिन हम असफल रहे और अंततः अलग रहने में शांति पाई। मैंने उससे शादी की और मेरे परिवार के खिलाफ जाकर की, क्योंकि वो मुझसे आठ साल बड़ी थी और मैं उस समय सिर्फ 21 साल का था। मैं अपने करियर के चरम पर था और मेरा मानना था कि यह सही समय है जब भगवान मुझे वह सब कुछ दे रहे हैं जिसकी मैं कामना करता हूं।'

PunjabKesari
काम की बात करें तो पंकित इन दिनों  'आपकी नजरों ने समझा' में चेतन रावल का किरदार निभा रहे हैं। वह 'कभी सौतन कभी सहेली' और 'दिल मिल गए' जैसे शोज के लिए जाने जाते हैं। वहीं प्राची ठक्कर 'कसौटी जिंदगी की', 'सेठजी' और 'हवन' जैसे सुपरहिट सीरियल में काम कर चुकी हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News