रेड कार्पेट पर छाईं पेरिस हिल्टन, बोल्ड आउटफिट में दिखा बेहद ग्लैमरस लुक
Friday, Dec 19, 2025-05:48 PM (IST)
बॉलीवुड डेस्क. पेरिस हिल्टन अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करना अच्छे से जानती हैं। हाल ही में फिर उनका कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। गुरुवार को पेरिस को हॉलीवुड पैलेडियम में आयोजित पहले यूएस टिकटॉक अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होने सभी की नजरें अपनी ओर खींच लीं। इस दौरान की पेरिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

44 वर्षीय पेरिस की इस खास मौके पर बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट अंदाज में नजर आईं।

लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान रेड और ब्लैक कलर के बोल्ड आउटफिट में नजर आईं। उनकी असिमेट्रिक स्कर्ट को इस तरह डिजाइन किया गया था कि उनकी टोन्ड लेग्स खूबसूरती से हाईलाइट हो रही थीं।

पेरिस ने इस लुक को ऊंची ब्लैक स्टिलेटो हील्स के साथ कैरी किया, जिससे उनका ओवरऑल अंदाज और भी दमदार लगा। फ्रिल्स और सीक्विन्स से सजे इस शो-गर्ल स्टाइल आउटफिट में उन्होंने लॉन्ग ब्लैक ओपेरा ग्लव्स और मैचिंग शीयर टाइट्स भी पहनी , जिसने उनके लुक में ग्लैमर जोड़ दिया।

रेड कार्पेट पर पेरिस हिल्टन अपने लुक से सबका दिल जीतते हुए जबरदस्त पोज देती दिखीं।
