पब में पति संग नायरा की सास 'सुवर्णा' की मस्ती, स्लिवर ड्रेस में दिखीं स्टनिंग
Sunday, Dec 08, 2019-02:48 PM (IST)

मुंबई: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की सास सुवर्णा का रोल निभी चुकी एक्ट्रेस पारुल चौहान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। पारुल ने बीते साल एक्टर चिराग ठक्कर के साथ शादी रचाई थीं।
आए दिन कपल अपनी क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करता रहता है। हाल ही में पारुल पति चिराग के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की।
इन तस्वीरों में पारुल पति संग पब में जमकर पोज देती दिख रही हैं। लुक बी बात करें तो पारुल स्लिवर कलर की ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं।
वहीं उनके पति नियाॅन शर्ट, जींस और ब्लैक जैकेट में हैंडसम दिख रहे हैं। तस्वीरों में पारुल पति के गालों को खींचती हुई नजर आ रही है। इस दौरन वह बेहद खुश दिख रही हैं।
बता दें कि पारुल और चिराग ने एक दूसरे को काफी लम्बे समय तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था।
काम की बात करें तो पारुल ने 'सपना बाबुल का विदाई' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इशके बाद वह कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वहीं चिराग भी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं।