32 की उम्र में दुल्हन बनेगीं एक्ट्रेस: पार्वती नायर ने बिजनेसमैन संग की सीक्रेट सगाई,लाइट ग्रीन साड़ी में दिखीं स्टनिंग
Wednesday, Feb 05, 2025-10:20 AM (IST)
32 की उम्र में दुल्हन बनेगीं एक्ट्रेस: पार्वती नायर ने बिजनेसमैन संग की सीक्रेट सगाई,लाइट ग्रीन साड़ी में दिखीं स्टनिंग
मुंबई: बी-टाउन में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। जहां कुछ स्टार्स ने इस साल अपने प्यार संग सात फेरे लिए। वहीं कुछ स्टार्स जल्द ही अपनी नई जिंदगी में कदम रखने वाले हैं। अब 32 साल की एक्ट्रेस पार्वती नायर ने अपने सपनों के राजकुमार संग सगाई कर ली है।
'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' में थलपति विजय के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस पार्वती नायर ने चेन्नई के एक बिजनेसमैन आश्रित अशोक से सगाई की है। सगाई की तस्वीरें हसीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सगाई के लिए एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी चुनी थी जिसमें वो एकदम अप्सरा लग रही थीं। मांग टीका,चोकर नेकलेस और झुमके एक्ट्रेस से लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं उनके पार्टनर ने भी मैंचिग शेरवानी पहनी थी।
सगाई की फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-'दिखावे से भरी दुनिया में मुझे मेरा रियल वन मिल गया है। हर उतार-चढ़ाव में, आप मेरे साथ खड़े रहे, और आज, मैं जीवन भर के प्यार, विश्वास और अटूट समर्थन के लिए हां कहती हूं। मेरा सहारा बनने के लिए मेरे प्यार का और आप मेरे साथ चट्टान की तरह रहे। आपकी सारी पॉजिटिविटी और प्यार के लिए आभारी हूं। आपके बिना यह सफर वैसा नहीं होता!'
साउथ एक्ट्रेस पार्वती नायर ने अपनी शादी के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने कहा-'हमारी शादी में मलयाली और तेलुगू दोनों परंपराओं का मिश्रण होगा, जिसमें भोजन भी शामिल है। हमारी सभी शादी से पहले की रस्में, जैसी हल्दी, मेहंदी और संगीत जो 6 फरवरी से शुरू होंगी, चेन्नई में ही होगी हालांकि शादी के बाद केरल में हम रिसेप्शन देंगे।'