इलाहाबाद चमक रहा है...चलती ट्रेन से यात्री ने दिखाया महाकुंभ का ऐसा नज़ारा, Video देख खुश हो जाएगा आपका दिल
Saturday, Jan 18, 2025-09:11 PM (IST)
मुंबई: महाकुंभ 2025, एक पवित्र तीर्थयात्रा और आस्था का उत्सव है। महाकुंभ 2025 दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं और यात्रियों को आकर्षित कर रहा है। जो लोग महाकुंभ नहीं जा पाए उनको घर बैठे वहां की झलक दिखाने सोशल मीडिया पर ट्रैन में यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने 4 मिनट का एक वीडियो बनाया जिसमें महाकुंभ मेले का अद्भुत नज़ारा दिखा।
वाह भाई वाह, घर बैठे पूरा मेला घुमवा दिया. हर हर महादेव 🚩 pic.twitter.com/w4RbwUdDvz
— Arun Yadav (@ArunKosli) January 13, 2025
वीडियो में आप देखेंगे की किस तरह पूरा इलाहबाद रोशनी से जगमगा रहा है। उसे देख किसी का भी वहां जाने के लिए मन करने लगेगा लोगों को ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद आया और वीडियो पोस्ट करने के बाद शख्स इंटरनेट से जमकर तारीफें भी बटोर रहा है।