‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत

Monday, Oct 27, 2025-10:38 AM (IST)

मुंबई.‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि उनके पिता अब इस दुुनिया में नहीं रहे। हाल ही में एक्ट्रेस के पित की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। इस दुखद खबर की जानकारी प्रार्थना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उन्हें ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

प्रार्थना बहेरे ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कोई इंसान जाता है, फिर भी यादों में जिंदा रहता है, किसी की आंखों के आंसुओं में मुस्कुराता है। हर कली से फूल कहता है, जीने का नाम यही है। मेरे पापा का 14 अक्टूबर को सड़क हादसे में निधन हो गया। बाबा आपके जाने से जिंदगी थम सी गई है। आपका आत्मविश्वास हमें मजबूती देता है। आपने सिखाया कि खुशी हालातों में नहीं, सोच में होती है। आपकी ईमानदारी, सेवा और प्यार ने हमें इंसानियत का असली मतलब सिखाया।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Prarthana Behere Jawkar 💜 (@prarthana.behere)


एक्ट्रेस ने  आगे लिखा, ‘भले आज आप आज हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन आपकी आवाज और गाने हमेशा हिम्मत देते हैं। आपका अचानक जाना बहुत दर्दनाक है। हर पल आपकी कमी महसूस होती है, लेकिन मुझे यकीन है- आप हमेशा हमारे पास हैं, मैं वही करूंगी जिससे आपको गर्व हो और अपने काम से आपको श्रद्धांजलि दूंगी। आपकी मुस्कान हमेशा मेरे दिल में रहेगी। आई लव यू बाबा, हमेशा याद आओगे।’

 
 कौन है प्रार्थना बहेरे?

बता दें प्रार्थना  बहेरे टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी के फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘वैशाली करंजकर’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News