पायल कपाड़िया ने रोशन किया देश का नाम, फिल्म ''ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट'' को गोल्डन ग्लोब में मिले दो नॉमिनेशन
Tuesday, Dec 10, 2024-11:31 AM (IST)
मुंबई. फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने एक बार फिर भारत को गर्व महसूस कराया है। उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ को इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो नॉमिनेशन मिले हैं। एक नॉमिनेशन उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए मिला है, जबकि दूसरा नॉमिनेशन नॉन-इंग्लिश फिल्म श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए है। इस अचीवमेंट से पायल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और उन्हें इस पर फैंस के साथ अपनी खुशी भी जाहिर की है।
गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन मिलने पर पायल कपाड़िया ने कहा, “मैं इस नामांकन से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और एचएफपीए (हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन) का शुक्रिया अदा करती हूं। यह उन सभी का जश्न है जिन्होंने इस फिल्म पर इतनी मेहनत की। भारत में हमारी फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है, इसलिए प्लीज इसे देखें और हमारा समर्थन करें।”
एक्ट्रेस छाया कदम ने पायल कपाड़िया की इस अचीवमेंट पर कहा, “मैं इस नॉमिनेशन से बहुत खुश हूं, लेकिन पायल के लिए और भी ज्यादा खुश हूं। मुझे लगता है कि वह गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय निर्देशक हैं। उनकी कड़ी मेहनत का फल अब मिल रहा है। यह सिर्फ पायल के लिए नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और भारतीयों के लिए गर्व का पल है।”
गौरतलब है कि छाया कदम फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसे भारत से ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ को भारत से नामांकित किया जाना चाहिए था तो छाया ने कहा, “मुझे खुशी होती अगर इसे भारत से नामांकित किया गया होता, लेकिन मेरी दृष्टि में दोनों फिल्में मेरे लिए एक जैसी हैं। दोनों ने जो हासिल किया है, उससे मैं खुश हूं।”
‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ को गोल्डन ग्लोब में नामांकित होना भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह पायल कपाड़िया की मेहनत का परिणाम है। इसने न केवल भारत का नाम रोशन किया, बल्कि दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की अहमियत को भी उजागर किया है।
जब छाया कदम से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि 'ऑल दैट वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को भारत से नामांकित किया जाना चाहिए था, तो उन्होंने सहमति जताते हुए कहा, "मुझे खुशी होगी अगर इसे भारत से नामांकित किया गया होता, लेकिन मेरे लिए पर्सनली, दोनों मेरे बच्चे हैं और मैं दोनों में अंतर नहीं कर सकती। दोनों फिल्मों ने जो हासिल किया उससे मैं खुश हूं।