शुभांगी अत्रे यानी अंगूरी भाभी रह चुकी है MBA की स्टूडेंट, जानें

Tuesday, Apr 11, 2017-10:49 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) यानी अंगूरी भाभी इन दिनो सीरियल भाबीजी घर पर हैं में नजर आ रही है। उनका मायका भोपाल में है और वे अपने पति के साथ इंदौर में रहती हैं। एमबीए की पढ़ाई कर चुकी ये एक्ट्रेस 10 साल की बेटी की मां भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ीं कुछ अहम बातें बताई। 

शुभांगी अत्रे की पर्सनल लाइफ से जुडी बातें

 शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में पोस्टेड थे। नौकरी के दौरान हुए ट्रासंफर्स के चलते वे इंदौर के आसपास के कई इलाकाें में रहे। इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज की स्टूडेंट रही शुभांगी के मुताबिक, कॉलेज के दिनों में बंक मारकर वे खूब फिल्में देखा करते थे, हालांकि पढ़ाई में अच्छी होने के कारण उन्हें कभी डांट नहीं पड़ी।

बता दें कि उनका ससुराल भी एमपी के ग्राम पाडल्या में है। शादी के बाद पति पीयूष पुरी अपने काम के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनका मायका भोपाल में है। उनकी दीदी भी वहीं रहती हैं। 
 बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही। शुभांगी ने बताया था कि मेरी बेटी आशी ही मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। वह मेरा हर सीरियल देखती है और मुझे सलाह भी देती है।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News