काॅमेडियन पीट डेविडसन के घर गूंजेगी किलकारी, प्रेग्नेंट हैं गर्लफ्रेंड एल्सी ह्यूइट

Friday, Jul 18, 2025-04:03 PM (IST)



लंदन: अमेरिकन काॅमेडियन पीट डेविडसन जल्द ही पिता बनने वाली हैं।कॉमेडियन और उनकी गर्लफ्रेंड एल्सी ह्यूइट अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल  बेहद खुश है और एक साथ परिवार की शुरुआत करने को लेकर काफी उत्साहित भी है।

PunjabKesari

PEOPLE मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार कपल के करीबी सूत्र ने बताया कि पीट और एल्सी ने यह खुशखबरी अपने नज़दीकी दोस्तों और परिवार वालों के साथ चुपचाप सेलिब्रेट की है। सूत्र ने कहा-'वे दोनों बेहद देखभाल करने वाले और स्नेही लोग हैं, और एक साथ अपने बच्चे की शुरुआत को लेकर बहुत खुश हैं। यह वाकई बहुत प्यारा समय है, खासकर पीट ने जिन चीजों से उबर कर यह मुकाम हासिल किया है। वह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने हमेशा से पिता बनने की ख्वाहिश रखी है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by elsie (@elsie)

पीट डेविडसन और एल्सी मार्च से डेट कर रहे हैं, जब उन्हें पहली बार पाम बीच, फ्लोरिडा में साथ देखा गया था। कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिसमें वे समुद्र में तैरते हुए, बीच डेट का आनंद लेते हुए और पानी में एक-दूसरे को किस करते हुए नज़र आए थे। मई तक आते-आते पीट डेविडसन और एल्सी ह्यूइट के रिश्ते ने एक गंभीर मोड़ ले लिया था। एक सूत्र ने बताया था कि पीट और एल्सी पिछले कुछ महीनों से न्यूयॉर्क में एक साथ रह रहे थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News