कश्मीर की खूबसूरती में लिपटी ''ग्राउंड जीरो'' की शूटिंग की झलक आई सामने, देखें BTS तस्वीरें

Saturday, Apr 12, 2025-04:41 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इमरान हाशमी और साईं ताम्हणकर की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो को लेकर बज़ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन्स पोस्ट शेयर की है, जिसमें फिल्म की टीम की मेहनत और जज़्बा साफ झलक रही है। इन तस्वीरों में सेट का माहौल, एक्टर्स की तैयारी और क्रू की एनर्जी सब कुछ नजर आ रही है। एक थ्रिलर फिल्म के तौर पर ग्राउंड ज़ीरो को लेकर फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

पोस्ट में लिखा है, “#GroundZero के कलाकारों और क्रू के साथ पर्दे के पीछे की झलक। 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में। #NeverSceneBefore”

फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई है, जो इसकी दिलचस्प कहानी के कई अहम पलों के लिए एक दमदार बैकड्रॉप बनती है। तस्वीरों में इमरान हाशमी, साईं ताम्हणकर, फरहान अख्तर और डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देवस्कर को शूटिंग के दौरान कैंडिड मोमेंट्स में कैमरे में कैद किया गया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

फैंस पहले ही टीज़र और ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिएक्शन दे चुके हैं, और अब ये बिहाइंड-द-सीन पोस्ट इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है। कश्मीर की शानदार लोकेशंस और टीम की मेहनत देखकर साफ है कि ग्राउंड ज़ीरो एकदम देखने लायक फिल्म होने वाली है।

ग्राउंड ज़ीरो उस मिशन पर आधारित है जिसे 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों में 'बेस्ट मिशन' का खिताब मिला था। ये बहादुरी और देशभक्ति की अनसुनी कहानी अब आखिरकार वो पहचान पा रही है, जिसकी वो हक़दार थी।

एक्सेल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन  जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं तेजस देवस्कर। इसे को-प्रोड्यूस किया है कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने। फिल्म का ट्रेलर अब सामने आ चुका है और रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News