एक्टर और राजनेता रहे MGR की 108वीं बर्थ एनिवर्सरी पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- हम उनके प्रयासों से अत्यधिक प्रेरित

Friday, Jan 17, 2025-04:30 PM (IST)

मुंबई. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एमजी रामचंद्रन (MGR) की आज 108वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमजी रामचंद्रन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके तमिलनाडु के विकास में किए गए योगदान को सराहा है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं श्री एमजी रामचंद्रन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके गरीबों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज बनाने के प्रयासों से अत्यधिक प्रेरित हैं।"

PunjabKesari

इस मौके पर तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष K. अन्नामलाई ने भी एमजी रामचंद्रन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, "आज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित एमजी रामचंद्रन की जयंती है। उन्होंने समाज के गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू की, जैसे स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम, रोजगार योजनाएं, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्कूल बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन।" अन्नामलाई ने आगे कहा कि एमजी रामचंद्रन ने विश्व तमिल सम्मेलन का आयोजन किया, जिससे तमिलों को गर्व महसूस हुआ।

 
एमजी रामचंद्रन को MGR के नाम से जाना जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग ने दुनिया भर को चौंका दिया था। 19 साल की उम्र में 1936 में आई फिल्म सती लीलावती में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्हें पहला लीड रोल 1947 की फिल्म राजकुमारी में मिला। इसके बाद, 1950 तक उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें मंथिरी कुमारी शामिल थी, जिससे उन्हें एक स्टार का दर्जा हासिल हुआ। 1954 की फिल्म मलाइक्कल्लन इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि इसके बाद उन्हें भगवान के रूप में पूजा जाने लगा। MGR की फिल्मी यात्रा की शुरुआत नाटकों से हुई थी, जहां वह महिला भूमिकाएं निभाया करते थे।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News