शूटिंग सेट पर भीड़ में डरी सहमी दिखीं खुशाली कुमार, रेस्क्यू के लिए आई पुलिस
Wednesday, Oct 16, 2024-11:21 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर तुलसी कुमार की बहन और एक्ट्रेस खुशाली कुमार को हाल ही में बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अचानक ही खुशाली कुमार भीड़ में फंस गईं। एक्ट्रेस को देख फैंस बेकाबू हो गए और सेट पर बवाल मच गया। इस दौरान पुलिस को उनका रेस्क्यू करना पड़ा। सेट पर एक्ट्रेस काफी डरी-सहमी हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उन्हें देख फैंस काफी घबरा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि खुशाली कुमार अपनी फिल्म ‘दुल्हनिया ले जाएंगे’ की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के दौरान ही खुशाली भीड़ का शिकार हो गईं। भीड़ ने उन्हें घेर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सड़क पर चल रही हैं और उनके पीछे-पीछे कई पुलिस वाले भी आ रहे हैं। इस दौरान कुछ महिला कांस्टेबल भी दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के साथ मौजूद लोग उनके आगे-आगे चल रहे हैं। एक्ट्रेस इस दौरान काफी घबराई हुई हैं।
यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं और हर कोई यह जानना चाहता है कि खुशाली इतना क्यों घबराई हुई हैं।