इस करीबी को खोने से टूटे पॉप सिंगर Justin Bieber, पोस्ट के जरिए बयां किया दिल का दर्द

Sunday, Apr 27, 2025-10:30 AM (IST)

लंदन. दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों गहरे सदमे में हैं। एक्टर ने अपने बेहद करीबी को खो दिया है। उनके नाना ब्रूस डेल का 24 अप्रैल 2025 को निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी खुद जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। इस खबर के बाद सिंगर के फैंस उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।

PunjabKesari

जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर अपने नाना ब्रूस डेल के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “पापा, मैं हमेशा आपसे आपके पैसे ले लिया करता था। मुझे आज भी याद है कि नानी ने आपको हफ्ते भर के लिए 20 डॉलर दिए थे, लेकिन मैं हर शुक्रवार की रात आपको मना लेता था कि हॉकी गेम के दौरान स्नैक्स के लिए कुछ पैसे दे दो। आप हर बार ना चाहते हुए भी हां कह देते थे।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)


ब्रूस डेल का 80 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
बता दें, जस्टिन के नाना ब्रूस डेल ने कनाडा के स्ट्रैटफ़ोर्ड पर्थ स्थित रोटरी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह 80 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद न केवल जस्टिन के परिवार और दोस्तों ने दुख जताया, बल्कि दुनियाभर के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News