''आदिपुरुष'' का क्रेजः प्रभास के फैन ने बोतल से कलाई काट खून से किया पोस्टर का तिलक, वीडियो हुआ वायरल
Saturday, Jun 17, 2023-04:55 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और खूब धमाल मचा रही है। फिल्म को लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं। लोग खूब उत्साह से फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर क्रेजी फैन की एक चौंकाने वाली हरकत देखने को मिली, जिसे देखकर लोग खूब हैरान हो रहे हैं।
ट्विटर पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिपुरुष की रिलीज के मौके पर प्रभास का एक फैन ने बियर की बोतल से अपनी बांह काटता दिख रहा है और उसी खून से वह 'आदिपुरुष' के पोस्टर पर प्रभास के माथे पर तिलक करता दिख रहा है।
Offline cult fans 🥵🔥
— ❌ BEAST ❌ (@thedevilmonstr) June 16, 2023
Beer bottle cheyyi koskunnadu 🙏🏼#Prabhas #Adipurush #AdipurushCelebrations pic.twitter.com/FZl3PfAww1
वही कई और फैन्स पोस्टर के सामने नारियल फोड़ते और प्रभास को माला पहनाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो आंध्र प्रदेश या तेलंगाना का है।