प्राची तहलान और निहारिका रायजादा ने कायम की दोस्ती की मिसाल

Sunday, Sep 02, 2018-03:59 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस प्राची तहलान और निहारिका रायजादा ने आईबीए परेड के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर सच्ची दोस्ती के नए लक्ष्य दिए। एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और एक दूसरे के साथ दोस्ती जैसा प्यारा बंधन साझा करना, असल में बहुत से लोगों को अचंभे में डाल दिया है। पूर्व भारतीय नेटबॉल खिलाड़ी और अब एक सफल अभिनेत्री तेहलान ने अपने सोशल मीडिया पर निहारिका के लिए अपना प्यार व्यक्त किया। यह दोनों ही स्पष्ट रूप से दिखाती हैं कि मनोरंजन जगत में एक ही समय में काम करने वाली दो सफल अभिनेत्रियों के बीच जलन और प्रतिद्वंद्विता कैसे मौजूद नहीं हो सकती।

 

PunjabKesari

 

जहां एक ओर जल्द ही निहारिका को "टोटल धमाल" में बॉलीवुड कलाकारों जैसे संजय दत्त, अजय देवगन और कई अन्य लोगों के साथ देखा जाएगा, वहीं दूसरी तरफ प्राची भी लगातार सफलता की सीढ़ी पर चढ़ रही है क्योंकि उन्हें मेगा स्टार मामुट्टी के साथ दक्षिण में एक बड़ी परियोजना मिली है। इसमें कोई दो राह नहीं हैं की ये दोनों ही अभिनेत्रियां इस समय बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

 

PunjabKesari


 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए