इंतजार खत्म! रिलीज हुआ प्रकाश झा की सीरीज आश्रम का ट्रेलर

Monday, Aug 17, 2020-01:35 PM (IST)

नई दिल्ली। एमएक्स प्लेयर एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जो अपने भारतीय दर्शको के लिए प्रीमियम विषयों जैसे क्वीन और अब टाइम्स ऑफ म्यूजिक ने हाथ मिलाया हैं प्रख्यात निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा के साथ जो आपके लिए लेकर आ रहे हैं MX Original सीरीज आश्रम। जो 28 अगस्त 2020 को रिलीज की जा रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kashipur waale Baba Nirala bahut jald #Aashram mein padhaar rahe hain. Kashipur waale baba ki sada hi jai! @iambobbydeol @prakashjproductions @iamroysanyal @aaditipohankar @darshankumaar @adhyayansuman @goenkaanupriya @tridhac @sachinshroff1 @tushar.pandey @vikramkochhar @anurittakjha @rajeevsiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7 @navdeeptomargujjar_ #MXOriginalSeries #MXPlayer

अग॰ 14, 2020 को 12:29पूर्वाह्न PDT बजे को MX Player (@mxplayer) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अपने टीजर पोस्टर और असामान्य अस्वीकरण के साथ यह व्यंग्य नाटक, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा की वेब-सीरीज की दुनिया में पदार्पण हैं, जहा बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका में हैं।आज ये ट्रेलर रिलीज किया गया, जो यह सवाल करता है कि कैसे कुछ स्व-घोषित नेता सरल और निर्दोष विश्वासियों का शोषण करने के लिए सच्चाई को विकृत करते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bhakti ya Bhrashtachar? Aastha ya Apraadh? Kya hai yeh ‘Aashram’ ki kahaani? Dekhiye #Aashram 28 August ko! @prakashjproductions @iambobbydeol @iamroysanyal @aaditipohankar @darshankumaar @adhyayansuman @goenkaanupriya @tridhac @sachinshroff1 @tushar.pandey @vikramkochhar @anurittakjha @rajeevsiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7 @navdeeptomargujjar_ #MXOriginalSeries #MXPlayer

अग॰ 16, 2020 को 11:29अपराह्न PDT बजे को MX Player (@mxplayer) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कहानी
काशीपुर वाले बाबा निराला और उनके आश्रम के प्रति अटूट निष्ठा पर यह काल्पनिक कहानी उसी विषय पर एक प्रयास है और संकेत करती है कि क्या यह वास्तव में विश्वास और आस्था का स्थान है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

DISCLAIMER - कृपया ध्यान दे #Aashram, an MX Original Series releasing on 28 August 2020. @prakashjproductions @iambobbydeol @aaditipohankar @iamroysanyal @darshankumaar @goenkaanupriya @adhyayansuman @tridhac @vikramkochhar @tushar.pandey @sachinshroff1 @anurittakjha @rajeevsiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7

अग॰ 5, 2020 को 12:29पूर्वाह्न PDT बजे को MX Player (@mxplayer) द्वारा साझा की गई पोस्ट

नजर आएंगे ये सितारे
प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित इस सनसनीखेज 9-भाग की श्रृंखला में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्यन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरीत कुशवाहा, राजेश शर्मा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।


Chandan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News