'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका को भगवा बिकिनी में देख भड़के लोग तो सपोर्ट में उतरे प्रकाश राज, बोले- कब तक बर्दाश्त करें
Thursday, Dec 15, 2022-04:27 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया हुआ है, जो रिलीज के बाद ही विवादों में आ गया है। दरअसल, गाने में दीपिका पादुकोण नारंगी रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं, जिस पर लोगों को आपत्ति जता रहे हैं और सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच अब एक्टर प्रकाश राज दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए हैं और बिकिनी के रंग की वजह से ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई है।
प्रकाश राज ने ट्वीट में लिखा- ''घिनौना. हमें ये सब कब तक बर्दाश्त करना पड़ेगा... कलर ब्लाइंड.#AndhBhakts .. #justasking.''
दूसरे ट्वीट में प्रकाश राज ने लिखा- ''बेशर्म ...तो ये ठीक है जब भगवा कपड़े पहना शख्स रेपिस्ट को हार पहनाता है...हेट स्पीच देता है, ब्रोकर विधायक, भगवा कपड़े पहनने वाले स्वामीजी बच्चों का रेप करते हैं, लेकिन ये किसी फिल्म की ड्रेस नहीं हो सकती?''
प्रकाश राज के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर कई लोगों का समर्थन मिल रहा है।
बता दें, शाहरुख खान स्टारर पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण है। यह फिल्म अगले साल यानी 25 जनवरी को रिलीज होगी।