नेशनल अवॉर्ड्स पर प्रकाश राज ने जताई आपत्ति, ममूटी को नेशनल लेवल पर पहचान न मिलने पर व्यक्त की चिंता
Tuesday, Nov 04, 2025-02:37 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने प्रकाश राज ने हाल के सालों में एक्टर ममूटी को राष्ट्रीय पुरस्कारों से बार-बार बाहर किए जाने पर खुलकर बात की और कहा कि उन्हें नेशनल लेवल पर वो मान्यता नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी।

हाल ही में प्रकाश राज ने कहा, 'मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ समझौता किया जा रहा है। मैं केरल में जूरी अध्यक्ष बनकर बहुत खुश हूं क्योंकि जब उन्होंने मुझे बुलाया था, तो उन्होंने कहा था कि हमें एक अनुभवी बाहरी व्यक्ति की जरूरत है और हम इसमें दखल नहीं देंगे। हम आपको फैसला लेने देंगे'।

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय पुरस्कारों में ऐसा नहीं हो रहा है और हम इसे तब देखते हैं जब ढेरों फाइलों और ढेरों को पुरस्कार मिल रहे हैं। अगर ऐसी जूरी और सरकार है, तो वे ममूटी के लायक नहीं हैं'।
बता दें, 55वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों में ममूटी को 'ब्रमयुगम' में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का पुरुस्कार मिला। वहीं 'मंजुम्मेल बॉयज' को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। ममूटी के अलावा अन्य कैटेगरी में शमला हमजा को बेस्ट एक्ट्रेस और चिदंबरम एस. पोडुवल को बेस्ट निर्देशक का पुरुस्कार मिला
