स्टाइलिश लुक में सोप एंड ग्लोरी लॉन्च इवेंट में पहुंची Emily Atack, क्राॅप टाॅप में हसीना ने फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप
Wednesday, Feb 07, 2024-06:51 PM (IST)
लंदन: टीवी पर्सनालिटी और एक्ट्रेस Emily Atack इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में Mom To Be एक्ट्रेस को लंदन के विक्टोरियन बाथ हाउस में सोप एंड ग्लोरी लॉन्च इवेंट में स्पाॅट किया गया।
इस इवेंट में एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो हसीना ग्रीन कलर के क्राॅप टाॅप और स्कर्ट में नजर आईं। इस क्राॅप टाॅप में हसीना अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती नजर आई हैं।
हसीना ने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से लुक को पूरा किया। फैंस Emily Atack की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि Emily Atack इसी साल अप्रैल में अपने पार्टनर Dr Alistair Garner संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।