दोस्त संग प्रेग्नेंट जेनिफर लाॅरेंस की आउटिंग, डबल-ब्रेस्टेड ब्लैक वूल कोट में फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Monday, Feb 24, 2025-04:23 PM (IST)

लंदन:  हॉलीवुड स्टार जेनिफर लॉरेंस इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी में भी  जेनिफर अपनी लाइफ को खुलकर जी रही हैं। हाल ही में जेनिफर लॉरेंस को  न्यूयॉर्क सिटी की ठंडी में उनके पूर्व टैलेंट एजेंट से फिल्म प्रोड्यूसर बने जेरमी प्लैगर को स्पाॅट किया है।

PunjabKesari

हसीना ने बढ़ते बेबी बंप को डबल-ब्रेस्टेड ब्लैक वूल कोट, वाइड-लेग ब्लैक पैंट्स और स्नीकर्स से कवर किया।उन्होंने अपने लुक को पर्पल और व्हाइट स्कार्फ और ब्लैक टोपी (टूग) के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनकी गोल्डन ब्लोंड हेयर स्टाइलिश और वॉर्म लुक दे रही थी।

PunjabKesari

जेनिफर लॉरेंस ने अपने विंटर-चिक लुक को ब्लैक लेदर ग्लव्स, ब्लैक शोल्डर बैग और डार्क सनग्लासेस के साथ पूरा किया जिससे उनका स्टाइल और भी क्लासी लग रहा था।वहीं  प्रोड्यूसर एप्रिकॉट-टोन्ड कॉरडरॉय जैकेट, फेडेड ब्लैक जींस और ब्लैक स्नीकर्स में काफी डैपर लग रहे थे। आउटिंग में दोनों का यह विंटर लुक बिल्कुल ऑन-पॉइंट था! फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें, जेनिफर लॉरेंस ने साल 2019 में Cooke Maroney संग शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया। अब कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News