मेट गाला में बॉयफ्रेंड संग पहुंची प्रेग्नेंट रिहाना, अपने अजीबोगरीब लुक से सिंगर ने खींचा सबका अटेंशन
Tuesday, May 02, 2023-04:09 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशन नाइट मेट गाला 2023 का सोमवार को आगाज हो गया है। हर बार की तरह इस बार सेलेब्रेटीज मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से दर्शकों को चौकाते नजर आए। इसी बीच पॉप स्टार रिहाना ने भी अपने बॉयफ्रेंड A$AP Rocky संग इवेंट में शिरकत की, जहां वह अपने लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रिहाना ने बॉयफ्रेंड रॉकी का हाथ थाम मेट गाला के रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। इस दौरान प्रेग्नेंट रिहाना का ऑल व्हाइट लुक देखने को मिला। सिंगर का ये लुक काफी अतरंगी था।
व्हाइट गाउन ड्रेस के ऊपर बड़े बड़े फूल बने हुए हैं। इस ड्रेस से उन्होंने अपने बालों को भी कवर किया है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग सैंडल पेयर की हुई है।
चेहरे पर ब्लैक चश्मा और होंठो पर रेड लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। हालांकि, इस गाउन ड्रेस में रिहाना का बंप खास नजर नहीं आ रहा।
वहीं उनके बॉयफ्रेंड रॉकी का भी इस दौरान अजीबोगरीब लुक देखने को मिल रहा है। दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ थाम कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रहे हैं।
बता दें, रिहाना जल्द ही A$AP Rocky के दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। इससे पहले सिंगर ने मई 2022 में बॉयफ्रेंड के बेटे को जन्म दिया था। वहीं, अब कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए कापी एक्साइटड है।