बाॅयफ्रेंड A$AP Rocky संग प्रेग्नेंट रिहाना ने Met Gala आफ्टर पार्टी में बिखेरा हुस्न का जलवा, सिल्क को-ऑर्ड सेट में फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Wednesday, May 07, 2025-04:07 PM (IST)

लंदन: पाॅप सिंगर रिहाना तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। मेट गाला 2025 के कार्पेट पर रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। वह स्टाइलिश लुक में मेट गाला के कार्पेट पर अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं। वहीं इवेंट के बाद प्रेग्नेंट रिहाना बाॅयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ Met Gala की आफ्टर पार्टी में पहुंची।

PunjabKesari

37 की रिहाना ने पार्टी में सिल्क को-ऑर्ड आउटफिट में अपना बेबी बंप बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो रिहाना ने एक ओपन सिल्क ब्लैक शर्ट और उससे मैच करता लाॅन्ग स्कर्ट पेयर किया था।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने लुक को एक परफेक्ट डायमंड नेकलेस और सिल्क हेडबैंड से एक्सेसराइज़ किया। इसके साथ रिहाना ने हील्स पेयर किए थे।  

PunjabKesari

वहीं A$AP रॉकी ने ब्राइट पिन्स से सजे एक शार्प सूट में स्टाइल का जलवा बिखेरा और साथ ही एक स्टाइलिश केन भी कैरी की।

PunjabKesari

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News