मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा, सीने में जकड़न की हुई समस्या

Tuesday, Nov 11, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई. एक तरफ जहां बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कई दिनों से नाजुक तबीयत को लेकर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं इंडस्ट्री के फेमस एक्टर प्रेम चोपड़ा को लेकर भी ऐसी ही खबर सामने आई है। सीने में जकड़न के कारण शनिवार (8 नवंबर) से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। यह खबर सामने आते ही उनके फैंस और करीबी चिंता में आ गए हैं और उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं।

अस्पताल में प्रेमा चोपड़ा पिछले तीन दिनों से डॉक्टर्स देखरेख में हैं और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

PunjabKesari

वहीं, परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अगले तीन-चार दिनों में प्रेम चोपड़ा को छुट्टी मिल जाएगी।

विलेन के रूप में फेमस हुए एक्टर
प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान तो बनाई, लेकिन हीरो बनकर नहीं, एक विलेन के तौर पर। फिल्मों में वह अपनी खलनायक भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म चौधरी करनैल सिंह (1960) से शुरुआत की जिसने नेशनल अवॉर्ड जीता था। फिर उसी साल उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी कदम रखा। फिल्म शहीद (1965) से उन्हें पापुलेरिटी मिली। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने पॉजिटिव रोल निभाया था।  हालांकि, ज्यादा पहचान उन्हें फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदारों ही मिली।
  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए