Pretty Little Baby की सिंगर Connie Francis का निधन, 87 की उम्र में ली आखिरी सांस

Friday, Jul 18, 2025-10:25 AM (IST)

लंदन: 'स्टूपिड क्यूपिड,' 'प्रिटी लिटिल बेबी' और 'मामा' जैसे पॉपुलर सॉन्ग्स की सिंगर कोनी फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रही। कोनी फ्रांसिस का 87 की उम्र में निधन हो गया।उन्हें कुछ ही दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इस दुखद समाचार की पुष्टि उनके मित्र रॉन रॉबर्ट्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट में की थी।उन्होंने लिखा- "भारी और दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि कल रात मेरी प्रिय मित्र कोनी फ्रांसिस का निधन हो गया।"

PunjabKesari

फीमेलफर्स्ट.को.यूके की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले प्रसिद्ध गायिका कोनी फ्रांसिस ने प्रशंसकों को सूचित किया था कि 2 जुलाई को बहुत तेज दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिस वजह से उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने की योजना रद्द कर दी थी।उनकी अभी जांच चल रही है। मैं अपने स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट शेयर करती रहूंगी।

PunjabKesari

 

कोनी ने 1950 के दशक में अपने गानों से काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। उनके कई गाने हिट हुए थे जिनमें 'स्टूपिड क्यूपिड', 'लिपस्टिक ऑन योर कॉलर', 'हूज सॉरी नाउ' और 'व्हेयर द बॉयज आर' शामिल हैं। उनके गाने 'हूज सॉरी नाउ' के कवर ने तब प्रसिद्धि हासिल की थी जब उसे डिक क्लार्क के अमेरिकन बैंडस्टैंड पर दिखाया गया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News