पेड़ के नीचे आराम से लेटा था शेरों का झुंड, पास जाकर हाथी ने भरी हुंकार, फिर जो हुआ, आपने पहले नहीं देखा होगा
Friday, Sep 19, 2025-03:50 PM (IST)

मुंबई: वैसे तो शेर जंगल का राजा है लेकिन इस पद का ज्यादातर फायदा विशाल जानवर हाथी उठाता है। यह हम नहीं बल्कि जंगल से हाथी की दादागिरी के आने वाले वीडियो बताते रहते हैं। कई बार जंगल से ऐसे वीडियो आए हैं जिसमें हाथी को देख शेर और टाइगर जैसे खतरनाक जानवर अपना रास्ता बदल लेते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हाथी के इस वीडियो को ही देख लीजिए। इसमें हाथी की ठाठ अलग ही देखने को मिल रही है।
WHO is the king now???😂😂 pic.twitter.com/GdZMGUZAWC
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 15, 2025
इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी मिक्स और मजेदार आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि पेड़ के नीचे शेर-शेरनी के कुछ जोड़े अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ आराम फरमा रहे होते हैं. वहीं, सामने से धीरे-धीरे आ रहे हाथी राजा को यह सब ज्यादा अच्छा नहीं लगा और अपनी हुंकार से बेचारे जंगल के राजा और उसकी रानी समेत उसके बच्चों को भगा देता है। हाथी की हुंकार से शेर, शेरनी और उनके बच्ची इधर-उधर हो जाते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा-' बताओ, कौन हैं जंगल का राजा?' वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर 150 हजार व्यूज आ चुके हैं।