नया प्यार: सोफी टर्नर से तलाक के बाद स्ट्रोमी ब्री को डेट कर रहे हैं प्रियंका के जेठ, एक्ट्रेस संग स्की आउटिंग एंजाॅय करते दिखे जो जोनस

Saturday, Jan 06, 2024-05:24 PM (IST)

लंदन: प्रियंका चोपड़ा के जेठ और सिंगर जो जोनस ने बीते साल 2023 में हाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोफी टर्नर से अपनी राहें अलग कीं। अब लगता है कि सोफी से तलाक के बाद प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस की अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं।

PunjabKesari

जो जोनस की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हुई है। सिंगर इस समय एक्ट्रेस स्ट्रोमी ब्री को डेट कर रहे हैं। ऐसी खबरें जो जोनस की स्ट्रोमी ब्री संग तस्वीरें सामने आने के बाद वायरल हो रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में दोनों को स्की आउटिंग एंजाॅय करते देखा जा सकता है। आइए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर...

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News