प्यार में डूबे निकयांका : व्हाइट मोनोकनी में प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई टोन्ड बाॅडी, 10 साल छोटे पति संग पब्लिक में रोमांस करती दिखीं हसीना

Wednesday, Jan 03, 2024-04:27 PM (IST)

लंदन: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूजे से प्यार का इजहार करते रहते हैं। हाल ही में निकयांका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें कपल की न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान की हैं।

PunjabKesari

निकयांका ने नया साल काबो, मैक्सिको में अपनी फैमिली के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। प्रियंका और उनके हसबैंड निक जोनस के इस बीच वकेशन में उनकी बेटी मालती भी शामिल थीं।

PunjabKesari

सामने आईं तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने चुपके से उन्हें कैमरे में कैप्चर किया हो। ये तस्वीरें थोड़ी धुंधली जरूर नजर आ रही हैं लेकिन इस बात का सबूत भी हैं कि कपल ने नए साल की शुरुआत रोमांटिक की है।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में प्रियंका व्हाइट मोनोकनी में बोल्ड दिख रही हैं। इस आउटफिट में वह अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। ओरेंज श्रग और ब्लैक शेड्स पीसी के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं निक की बात करें तो वह शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कपल बेहद ही कोजी दिख रहा है। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari
इससे पहले नए साल पर मैक्सिको में फैमिली हॉलीडे की कुछ और तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें मालती के साथ-साथ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और निक के भाई जो जोनस भी थे जो पिछले साल वाइफ सोफी टर्नर से अलग हो चुके हैं।


 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News