विदेश बैठी मासी प्रियंका चोपड़ा ने परिणीति-राघव के बेटे पर लुटाया प्यार, भांजे नीर के लिए भेजे ढेरों गिफ्ट्स

Friday, Nov 21, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई. परीणिति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं। 19 अक्टूबर को कपल ने अपने घर में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने ‘नीर’ रखा है। वहीं, अब परी-राघव के लाडले नीर के लिए उसकी मासी व एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक बेहद ही प्यारा तोहफा भेजा है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PunjabKesari

 

प्रियंका और निक ने भेजा बेहद खूबसूरत गिफ्ट

परीणिति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें प्रियंका, निक और उनकी बेटी मालती मैरी की तरफ़ से भेजा गया प्यारा उपहार बॉक्स दिखाई दे रहा है। इस गिफ्ट पैकेज में-नन्हे-नन्हे जूते, एक सॉफ्ट टॉय, कई खूबसूरत आउटफिट और कुछ अन्य क्यूट बेबी एसेंशियल्स शामिल हैं।

PunjabKesari

साथ ही एक लिफाफा भी भेजा गया था, जिस पर लिखा है-“Baby Chopra Chadha”

परीणिति ने तस्वीर शेयर करते हुए बड़े प्यार से लिखा- “नीर पहले से ही बिगड़ रहा है! धन्यवाद मिमी मासी, निक मासा और मालती दीदी।” उन्होंने तीनों को टैग करते हुए ढेर सारा प्यार भी भेजा।

एक महीने बाद बताया बेटे का नाम

बता दें, परीणिति-राघव ने 19 अक्टूबर 2024 को बेटे का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने पूरे एक महीने बाद अपने लाडले के नाम का खुलासा किया। कुछ दिन पहले, परीणिति और राघव ने एक संयुक्त पोस्ट शेयर कर लिखा- “हमारे दिलों को शांति मिली एक अनंत जीवन बूंद में। हमने उसका नाम रखा है ‘नीर’ — पवित्र, दिव्य, असीम।”

 

इसके साथ कपल ने अपने लाडले की झलक भी दिखाई, जिसमें दोनों अपने नन्हे बेटे के पैरों को प्यार से चूमते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, उन्होंने लाडले का चेहरा अभी फैंस को नहीं दिखाया है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News