Krrish 4 में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री, ऋतिक रोशन संग फिर  रोमांस करती दिखेंगी एक्ट्रेस

Friday, Apr 11, 2025-04:12 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' के बारह साल बाद इसकी चौथी इंस्टॉलमेंट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। कृष 4 का निर्माण आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में लीड रोल करने के साथ ही ऋतिक निर्देशन की कमान भी संभालेंगे। वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा 'कृष 4' में लीड रोल में कमबैक कर रही हैं।

PunjabKesari


एक वेब पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा-"पीसी के लिए कृष 4 में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं थी क्योंकि कहानी कोई मिल गया से लेकर कृष, कृष 3 और अब चौथी कृष तक के किरदारों की यात्रा को जारी रखती है। एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के फ्रेंचाइज़ी को आगे ले जाने के विजन से इम्प्रेस थीं और उन्हें फिल्म का निर्देशन करने की चुनौतियों का सामना करते हुए देखकर बेहद खुश थीं।'

PunjabKesari

फिलहाल यशराज फिल्म्स में कृष 4 का प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है। दूसरी ओर, ऋतिक राइटर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जबकि आदित्य स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने में मदद कर रहे हैं।

PunjabKesari

28 मार्च को राकेश रोशन ने अनाउंसमेंट की थी कि उनके बेटे ऋतिक कृष 4 में एक्टिंह करने के साथ-साथ निर्देशन भी करेंगे। अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा था-'डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के रूप में लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद फिर से तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News