मिडनाइट ब्लू लहंगे में हसीन लगी प्रियंका, निक ने भी साले के संगीत में दिखाए दामाद वाले ठाठ

Friday, Feb 07, 2025-11:05 AM (IST)

 
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा बहुत जल्द दूल्हा बनने वाले हैं। सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फंक्शन धूमधाम से सेलिब्रेट किए जा रहे हैं। बीते दिन कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई। इन सेरेमनी में जिस खास मेहमान की कमी थी वो भी पूरी हो चुकी है।

PunjabKesari

घर के दामाद और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास भी वेडिंग का हिस्सा बन चुके है। भले ही उन्होंने हल्दी और मेहंदी का फंक्शन मिस कर दिया हो लेकिन संगीत सेरेमनी हर एक मिसिंग फंक्शन की कमी को पूरा कर दिया।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, सिद्धार्थ चोपड़ा के संगीत सेरेमनी फंक्शन में कपड़ों की ट्यूनिंग करते हुए दिखे। पीसी ने मशहूर डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक की मिडनाइट ब्लू लहंगा स्कर्ट पहनी थी। उनके पहनावे को ब्रैलेट-स्टाइल के ब्लाउज के साथ मैच किया गया है। जिसमें क्रिस्टल, सेक्विन और मोतियों का बारीक काम देखने को मिलता है। 

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा ने मिडनाइट ब्लू लहंगा स्कर्ट की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए डायमंड जूलरी पहनी थी जिसमें हीरों का हार, मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स, ब्रेसलेट,स्टेटमेंट रिंग पहनी हुई थी।मेकअप की बात करें तो पीसी ने स्मॉकी आईज, लाइनर, आइशैडो, मस्कारा और ब्राउन शेड लिप्सटिक लगाई थी। स्टेट हेयर उनकी लुक को एन्हैन्स कर रहे थे।

PunjabKesari

दूसरी तरफ साले के वेडिंग फंक्शन में निक के अलग ही ठाठ देखने को मिले हैं। अमेरिका में पले बढ़े निक जोनस एथिनक अटायर में हैंडसम लग रहे थे। निक भी फाल्गुनी की ही डिजाइन शानदार नीली शेरवानी में हसीना के साथ जच रहे थे।

PunjabKesari

फाल्गुनी शेन पीकॉक की नीली शेरवानी में सिंगल निक जोनास का लुक अट्रैक्टिव लगा रहा था।उन्होंने शेरवानी को पैंट के साथ कंप्लीट किया था। ब्लैक लेदर शूज और हल्की बियर्ड लुक में निक हैंडसम लग रहे थे। निक का शाही लुक प्रियंका के हसीन अंदाज पर भारी पड़ता नजर आ रहा था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News