68वें ग्रैमी पुरस्कार में संगीतकार अनुष्का शंकर को मिले दो नामांकन, प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई

Sunday, Nov 09, 2025-03:26 PM (IST)

मुंबई. संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स के 68वें समारोह के नामांकित कलाकारों का एलान हो गया है। इसमें ग्रैमी-नामांकित सितारवादक और संगीतकार अनुष्का शंकर को साल 2026 के ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए दो नामांकन मिले हैं, जिसके बाद संगीतकार को खूब बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, विदेश बैठी प्रियंका चोपड़ा ने भी इस नामांकन के लिए अनुष्का शंकर को बधाई दी है।

PunjabKesari


इंस्टाग्राम पर इस खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुश्री अनुष्का ने लिखा, "आज विरोधाभासों का दिन है, एक ओर भयानक माइग्रेन की पीड़ा और दोपहर में मेरे 12वें और 13वें ग्रैमी नामांकन की सुखद खबर। मैं इस अंधेरे कमरे में लेटकर, 'चैप्टर III: वी रिटर्न टू लाइट' को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक एल्बम के लिए नामांकित किए जाने और 'डेब्रेक' को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन के लिए नामांकित किए जाने पर बहुत आभारी हूं। अविश्वसनीय आलम और सारथी के साथ नामांकित होना, जिनके साथ मैंने यह संगीत बनाया है, इसे और भी मधुर बनाता है।"

PunjabKesari


इस घोषणा से पूरे भारत के संगीत प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सितारवादक अनुष्का शंकर का वीडियो शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, ‘बहुत शानदार, बधाई हो।’


इस वर्ष अन्य भारतीय कलाकारों ने भी ग्रैमी पुरस्कार में अपनी छाप छोड़ी है। संगीतकार सिद्धांत भाटिया अपने एल्बम 'साउंड्स ऑफ कुंभा' के लिए पुरस्कार के दौड़ में हैं, जो 12 ट्रैकों वाला एक प्रोजेक्ट है जिसमें भक्तिमय रूपांकनों को समकालीन ध्वनियों के साथ मिश्रित किया गया है।


इंडो-अमेरिकन जैज पियानोवादक और संगीतकार चारु सूरी को उनके 'शयान' के लिए सर्वश्रेष्ठ समकालीन वाद्य एल्बम के लिए नामांकित किया गया है।
2026 ग्रैमी अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा एक फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में की जाएगी।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए