सीरियल ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के निर्माता असित कुमार मोदी को हुआ कोरोना, हुए क्वारंटाइन

Saturday, Nov 21, 2020-12:38 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में फिर से कोरोना अपनी धाक जमाने लगा है। बीते दिन एक्टर निखिल द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

PunjabKesari
इस बात की जानकारी असित ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। असित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''कुछ कोविड 19 के लक्षणों के बाद में अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हो वो सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें। आप मेरी चिंता ना करें। आप के प्यार, प्रार्थना और आशीर्वाद से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। आप मस्त रहें, स्वस्थ रहें।‘
''

बता दें, अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जुलाई महीने से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग फिर से शुरू हुई थी। बीते दिनों कोरोना को लेकर सीरियल में कई एपिसोड बनाए गए, जिसके चलते सीरियल को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। 

 PunjabKesari

 


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News