मालेगांव से शुरू हुआ ''सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव'' का प्रमोशन

Friday, Feb 14, 2025-06:08 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ट्रेलर आखिरकार आ ही गया, और आते ही इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। पहले ही फेस्टिवल्स में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है, और कई लोग इसे 2025 की बेस्ट फिल्मों में से एक बता रहे हैं। फिल्म की अनोखी कहानी ने सिनेमा लवर्स और क्रिटिक्स दोनों को खूब इंप्रेस किया है। अब जब रिलीज़ का टाइम करीब आ रहा है, तो मेकर्स भी प्रमोशन में पूरी जान लगा रहे हैं। फैंस का क्रेज़ देखकर लग रहा है कि बड़े पर्दे पर ये फिल्म जबरदस्त धमाका करने वाली है!

फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सोर्स ने बताया, "प्रमोशन की शुरुआत वहीं से हो रही है, जहां से ये कहानी पैदा हुई—मालेगांव! क्योंकि फिल्म चार लड़कों के बड़े पर्दे के सपनों के पीछे भागने की कहानी है, तो इससे बढ़िया जगह और कोई हो ही नहीं सकती। ये अपने आप में फुल-सर्कल मोमेंट जैसा है।” फिल्म के रियल हीरो नासिर शेख, जिनकी जिंदगी से ये कहानी इंस्पायर हुई है, आदर्श गौरव के साथ मालेगांव पहुंचेंगे। वहां दोनों एक स्पेशल डे आउट करेंगे और मालेगांव के लोगों के साथ उनके सिनेमा के लिए दीवानगी को सेलिब्रेट करेंगे।

"सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" ने पहले ही कई फिल्म फेस्टिवल्स में जबरदस्त तारीफें बटोरी हैं। ये फिल्म जुनून, संघर्ष और सिनेमा के लिए बेइंतहा मोहब्बत की एक दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग कहानी लेकर आ रही है। इसकी रियल और इमोशनल स्टोरीटेलिंग ने इसे और खास बना दिया है। अपनी सच्चाई और दिल से जुड़ने वाली कहानी के साथ, ये फिल्म 2025 में एक बड़ी सिनेमाई उपलब्धि साबित होने वाली है।

आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह, मंजीरी पुपाला, मुस्कान जाफरी और ऋद्धि कुमार जैसे शानदार एक्टर्स से सजी "सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" दोस्ती, सपनों और हौसले की कहानी को बड़ी ही सच्चाई और गहराई से पेश करती है।

"सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" ने दुनिया भर के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में जबरदस्त तारीफें बटोरी हैं। 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF), 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल, 4वें रेड सी फिल्म फेस्टिवल और 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे खूब सराहा गया। अब ये फिल्म 28 फरवरी 2025 को भारत, अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी "सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव", रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने प्रोड्यूस की है। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है, जबकि दमदार स्क्रिप्ट वरुण ग्रोवर ने लिखी है। इस फिल्म के पीछे वही क्रिएटिव टीम है, जो हमेशा ज़बरदस्त और दिल को छू लेने वाली कहानियां देने के लिए जानी जाती है। उनके विज़न और कहानी कहने के अंदाज़ की झलक इस फिल्म में भी देखने को मिलेगी, जो इसे एक खास सिनेमाई अनुभव बनाने वाली है!

सपनों और जज़्बे की दमदार कहानी, "सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव", सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि प्रेरणा से भरा सफर है। ये कहानी हर उस इंसान से जुड़ती है, जिसने कभी बड़ा सोचने की हिम्मत की हो। इसकी रियलिस्टिक स्टोरी और इमोशनल कनेक्ट इसे और खास बनाते हैं। यही वजह है कि ये फिल्म सिर्फ एंटरटेन नहीं करेगी, बल्कि दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली है, चाहे वो कहीं भी हों!


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News