मुझे ज्योतिष का ज्ञान नहीं, लेकिन मां पर पूरा विश्वास..'राहु केतु' की रिलीज से पहले पुलकित सम्राट का खुलासा
Sunday, Dec 21, 2025-05:30 PM (IST)
मुंबई. एक्टर पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राहु केतु' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशनल इंटरैक्शन्स के बीच हाल ही में उन्होंने एक बातचीत के दौरान न सिर्फ फिल्म के बारे में बात की, बल्कि आस्था, विश्वास और उन मूल्यों पर भी खुलकर चर्चा की, जो उन्हें एक इंसान के रूप में गढ़ते हैं। पुलकित का कहना है कि उन्हें ज्योतिष का ज्ञान नहीं, लेकिन अपनी मां पर पूरा विश्वास है, क्योंकि वह ज्योतिष पर पूरी श्रद्धा रखती हैं, और वह जो कहती हैं वह करते हैं।
पुलकित सम्राट से जब पूछा गया कि क्या वह ज्योतिष में विश्वास करते हैं, तो एक्टप ने बेहद ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं ज्योतिष में विश्वास करता हूँ या नहीं, लेकिन मुझे अपनी माँ पर पूरा भरोसा है। वह ज्योतिष पर पूरी श्रद्धा रखती हैं, तो जो वे कहती हैं मैं वो करता हूँ, फिर वह चाहे पूजा करना हो या कहीं हाथ जोड़ना हो।"

पुलकित का मानना है कि ऐसे संस्कार और मूल्य एक दिन में नहीं सीखे जाते, बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी माता-पिता से बच्चों तक पहुँचते हैं और हमारी सोच और व्यक्तित्व को आकार देते हैं। उन्होंने कहा कि आस्था और विश्वास मानवता की सबसे बड़ी धरोहर हैं, जिन्हें हम आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकते हैं।
काम की बात करें तो पुलकित सम्राट की फिल्म 'राहु केतु' 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
