धाकड़ दादी...हाथ से पकड़ा कद से लंबा सांप, फिर मुंह दबोचकर नेकलेस की तरह गले में पहना
Saturday, Jul 26, 2025-04:14 PM (IST)

मुंबई: उम्र ढल जाने के बाद अक्सर लोग कमजोर पड़ने लगते हैं। छोटी-छोटी चीजों से डरने लगते हैं। मगर कुछ लोग इतने जिंदादिल और रोमांच पसंद होते हैं कि उनके हौसले उम्र बढ़ने से नहीं टूटते। हाल ही में एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका हौसला देखने लायक है। उन्हें देखकर आप यही कहेंगे कि ये धाकड़ हैं। वायरल वीडियो में एक बूढ़ी महिला सांप पकड़ते नजर आ रही है। महिला को देखकर लग रहा है कि वो करीब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र की होगी।दीवार के पास एक बोर्ड रखा है, जिसे महिला हटाती है तो उसके पीछे एक बड़ा सांप बैठा नजर आ रहा है।मुमकिन है कि ये कोई जहरीला सांप नहीं है, इस वजह से महिला काफी बेखौफ लग रही है हालांकि, सांप चाहे जैसा भई हो, अगर वो एक बार दिख जाए तो डर लगना लाजमी है। महिला सांप की पूंछ बड़ी आसानी से पकड़ती है।
बता दें कि इस महिला का नाम शकुंतला देवी है और वास्तव में उनकी उम्र 70 ही साल बताई गई है। ये महिला पुणे जिला के सुतारवाड़ी गांव में रहती है।जब भी गांव में कोई सांप निकलता है तो हर कोई दादी को ही बुलाता है और वो आकर फट से सांप पकड़ लेती हैं।