गोल्डन गर्ल बन पंजाब की ''ऐश्वर्या राय'' ने चुराया सबका चैन, 11 किलो वजन घटा और भी हसीन हुई हिमांशी खुराना

Tuesday, Aug 26, 2025-02:24 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी की 'ऐश्वर्या राय' यानि  'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना इन दिनों अपने वेट लाॅस को लेकर चर्चा में हैं। 11 किलो वजन घटाने के बाद हिमांशी खुराना और भी हसीन बन गई हैं। वेट लॉस के बाद से ही हसीना ग्लैमरस लुक्स से सुर्खियां बटोर रही हैं।

PunjabKesari

अब एक बार फिर हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्मफेयर अवॉर्ड में अपनी अदाओं से बाजी मार गईं। 33 साल की हिमांशी ने इवेंट के लिए JoliPoli काउचर के स्टनिंग गोल्डन गाउन को सिलेक्ट किया जिस पर लगे सितारों ने उनके लुक में ढेर सारा ब्लिंग और ड्रामा ऐड किया। 

PunjabKesari

हिमांशी के गोल्डन सेक्विन सितारों से सजे गाउन के अपर पोर्शन को कॉर्सेट की तरह बॉडी फिटेड बनाया। गाउन को स्ट्रैपलेस डिजाइन देते हुए नेकलाइन के सेंटर में बड़ा- सा स्टोन लगाया और फिर उसे गोल्डन एम्बेलिश्मेंट से शानदार टच दिया।

PunjabKesari

अब गाउन की ट्रेल की बात करें तो इसने हिमांशी के लुक में स्टनिंग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन ऑफ शोल्डर लुक क्रिएट करती साइड ट्रेल भी लुक में चार चांद लग गई।

PunjabKesari

लुक को पूरा करने के लिए हसीना ने Mozaati लेबल की स्टनिंग गोल्डन जूलरी चुनी। जहां उनके स्टाइलिश ईयररिंग्स और रिंग लुक को क्लासी बना गया।

PunjabKesari

 

PunjabKesari
 
हेयर और मेकअप की तो हसीना ने मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में बांधा। मेकअप में भी कुछ एक्स्ट्रा न करते हुए उसे सॉफ्ट टोन में ही रखा। यही वजह है कि वह गोल्डन गर्ल लुक में छा गईं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News