शादी का अनोखा फरमान: DJ की धुन पर नहीं टकराएंगे जाम तो  मिलेगा 21,000 रुपए का इनाम

Wednesday, Jan 08, 2025-04:33 PM (IST)


मुंबई: पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने विवाह समारोह में शराब नहीं परोसने और डीजे से दूर रहने वाले परिवारों को 21,000 रुपए देने की घोषणा की है। बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि यह निर्णय ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची और शराबखोरी से रोकने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते किया गया है।

 अमरजीत कौर ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में विवाह समारोह के दौरान जहां शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है, वहां झगड़े शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा तेज आवाज में संगीत बजाने से छात्रों की पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न होती है।

उन्होंने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोह में शराब नहीं परोसता और डीजे नहीं बजाता तो उसे 21,000 दिए जाएंगे। बल्लो गांव की कुल आबादी करीब पांच हजार है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News