'सूफना' फेम तानिया के पिता पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, जिंदगी से जंग लड़ रहे एक्ट्रेस के पापा
Saturday, Jul 05, 2025-12:45 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी एक्ट्रेस तानिया इस समय मुश्किल से जूझ रही हैं। खबर है कि तानिया के पिता डॉ. अनिलजीत कंबोज को दो युवक गोलियां मारकर फरार हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर चौराहे में स्थित हरबंस नर्सिंग होम में हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। पूरी घटना नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पेट में दर्द का बहाना बनाकर आए बदमाश
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि सुबह 11 बजे डॉ. अनिलजीत कंबोज अपने हरबंस नर्सिंग होम के कैबिन में बैठे थे। इस दौरान दो युवक पेट में दर्द की दवा लेने के बहाने आए। दोनों दवा लेने के बाद वहां से चले गए। इसके बाद करीब 11:30 बजे दोनों एक बार फिर नर्सिंग होम पहुंचे और आते ही उन्होंने डॉ. अनिलजीत पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से डॉ. अनिलजीत वहां गिर पड़े।