कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर हमला, चेतावनी भरा पोस्ट वायरल-अब तो पेट में गोलियां लगी हैं, अगली बार मार देंगे

Wednesday, Oct 22, 2025-10:46 AM (IST)

 

मुंबई. पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिंगर पर हाल ही में कनाडा में फायरिंग हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा के गैंग ने ली है, जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। गोदारा गैंग ने दावा किया है कि तेजी कहलों को गोली मारी गई है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के अनुसार महेन्द्र सरन नाम के एक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की,  जिसमें लिखा है- ‘तेजी कहलों पर जो भी हमला हुआ है वो हमने करवाया है। तेजी कहलों के पेट में गोलियां लगी हैं। ये चेतावनी भरा हमला था, अगर इसके बाद भी उसे समझ नहीं आया तो उसका खेल खत्म कर देंगे। ये हमारे दुश्मनों को वेपन सप्लाई करता था और हमारी मुखबरी करवाता था, इसलिए इस पर हमला करवाया गया है।’


PunjabKesari

 

गैंगस्टर ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर इसके कहने पर किसी ने हमारे गैंग की तरफ देखा भी तो इसके घरवालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. इस बार तो वॉर्निंग दी है अगर आगे से ऐसा कुछ हुआ इसे अपनी जान देनी पड़ेगी। ये चेतावनी उन लोगों के लिए भी है जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं। सबका विनाश कर देंगे। अभी तो शुरुआत है आगे-आगे देखो क्या होता है।’ 


इस पोस्ट में हमलावर ने अपने गैंग के राहुल रिनाउ और विक्की फलवान का भी नाम लिया है, जो रोहित गोदारा गैंग में शामिल हैं।

 
सेलेब्स पर पहले भी हो चुके हमले
बता दें, इससे पहले कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर भी फायरिंग का मामला सामने आया था। साथ ही यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग हुई थी।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News