पुष्पा 2 ने दूसरे दिन भी मचाया धमाल, टॉप फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया
Saturday, Dec 07, 2024-01:24 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज दर्शकों के बीच इस कदर बढ़ चुका है कि लोग इसे देखने के लिए पागल हो रहे हैं। रश्मिका मंदाना की शानदार एक्टिंग ने भी फिल्म को और ज्यादा पॉपुलर बना दिया है। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने इसे इस तरह से बनाया है कि ऑडियंस को फिल्म देखने के बाद भी थिएटर से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा है। अब फिल्म के लेटेस्ट डे कलेक्शन की जानकारी भी सामने आई है, तो आइए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
दूसरे दिन कमाई में गिरावट, लेकिन रिकॉर्ड बना
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और पहले दिन 164 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, जो 90.1 करोड़ रुपये रही। इसके बावजूद फिल्म ने दूसरे दिन कुल 265 करोड़ रुपये की कमाई करके एक रिकॉर्ड बना लिया है।
दूसरे दिन भी कई फिल्मों को पछाड़ा
हालांकि दूसरे दिन कमाई में गिरावट आई, लेकिन पुष्पा 2 ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। दूसरे दिन की कमाई के हिसाब से फिल्म ने ये रिकॉर्ड तोड़े:
RRR – 86.7 करोड़ रुपये
एनिमल – 66.27 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी – 59.3 करोड़ रुपये
जवान – 53.23 करोड़ रुपये
स्त्री 2 – 30 करोड़ रुपये
नया रिकॉर्ड कायम किया
पुष्पा 2 ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने हिंदी वर्जन में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की।