पुष्पा 2 ने मंडे टेस्ट में भी किया शानदार प्रदर्शन, वर्ल्डवाइड पार किया 900 करोड़ का आंकड़ा

Tuesday, Dec 10, 2024-04:37 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पावर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। यह फिल्म भारत और दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले पांच दिनों में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है और यह भारत में 600 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है।

मंडे टेस्ट में पास हुई फिल्म

पुष्पा 2 ने मंडे टेस्ट में शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने भारत में सोमवार को 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। खास बात यह है कि इसके हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ रुपये कमाए, जो कि एक बेहतरीन बेंचमार्क सेट करता है। वहीं, तेलुगू वर्जन ने भी 14 करोड़ रुपये कमाए।

फिल्म की कमाई में सबसे ज्यादा योगदान हिंदी वर्जन का रहा, खासकर नॉर्थ इंडिया में जहां दर्शकों का जुनून देखने को मिला। अब तक पुष्पा 2 ने इंडिया में 5 दिनों में 593 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें हिंदी वर्जन ने 331 करोड़ रुपये का हिस्सा दिया है।

रिकॉर्ड तोड़ कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में 425 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है। यह फिल्म अब तक की सबसे तेजी से 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है। वीकडेज में भी फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है, जो इसे एक ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस हिट बना रही है।

वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पुष्पा 2 ने पांचवे दिन ही वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की शानदार एक्शन, गानों और कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। अल्लू अर्जुन और उनकी पूरी टीम ने फिल्म की सफलता के लिए फैंस का धन्यवाद किया है।

फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं। रश्मिका और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है, जिससे फिल्म की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News