सेट पर चोटिल हुए 'राधा कृष्ण' के 'कृष्ण', सुमेध मुद्गलकर की टूटी नाक की हड्डी
Monday, Nov 04, 2024-07:51 AM (IST)
मुंबई: टीवी सीरियल 'राधा कृष्ण' सीरियल में कृष्ण का किरदार निभाकर सबके दिलों में राज करने वाले सुमेध मुद्गलकर को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि वह चोटिल हो गए हैं। उनकी नाक की हड्डी टूट गई है जिस वह से उनका ऑपरेशन हुआ है। इसकी जानकारी खुद सुमेध ने दी।
Sumedh Mudgalkar ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक एक ब्लैंड एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि उनके चेहरे पर पट्टी बंधी हुई है। पोस्ट शेयर कर बताया कि एक प्रोजेक्ट के लिए एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनकी नाक की हड्डी टूट गई। उनका ऑपरेशन हुआ। उन्होंने लिखा- 'घबराने की जरूरत नहीं है। मेजर इंजरी नहीं हुई है। कुछ हफ्तों में ये ठीक हो जाएगा।'
27 साल के सुमेध को 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' सीरियल में शुशिम के किरदार के लिए भी जाना जाता है। वो एक्टर होने के साथ-साथ डांसर भी हैं। वो 'डांस इंडिया डांस सीजन 4' में हिस्सा ले चुके हैं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो उन्हें Man Yedyagat Zala में देखा जाएगा। ये मराठी मूवी है।