Raj Kundra की पंजाबी फिल्मों में एंट्री, तीन फिल्में साइन कर कहा- अपनी पंजाबी कम्युनिटी के लिए कुछ खास...

Tuesday, Jan 07, 2025-04:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : राज कुंद्रा, जो व्यवसायी होने के साथ-साथ अभिनेता भी हैं, ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म डेब्यू का ऐलान किया। उन्होंने ‘अंडरट्रायल’ (UT69) फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी और अब वे तीन फिल्में साइन करने जा रहे हैं, जो पंजाबी फिल्मों में होंगी। राज कुंद्रा का कहना है कि वह अपनी पंजाबी समुदाय के लिए कुछ खास और मनोरंजक काम करना चाहते थे।

इन फिल्मों में परिवारिक विषय होंगे, जिसमें गहरे ड्रामा, एक्शन और हल्की-फुल्की कॉमेडी जैसी शैलियां शामिल होंगी। जब राज से इन फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हां, कुछ खास हो रहा है। मैं अपनी पंजाबी कम्युनिटी के लिए कुछ मनोरंजनपूर्ण करना चाहता था। अभी ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन विश्वास रखिए, यह इंतजार करने लायक होगा।'

राज कुंद्रा की फिल्मों के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन खबर है कि उनकी पहली फिल्म का ऐलान 13 जनवरी को लोहड़ी के मौके पर किया जाएगा। पिछले महीने, राज और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने पंजाबी अंदाज में क्रिसमस मनाया था।

राज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और उनका परिवार बर्फीली ठंड में भांगड़ा करते नजर आए। इस वीडियो में राज, शिल्पा और उनके दोनों बच्चे क्रिसमस के जश्न में संता क्लॉज के साथ दिखे। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पंजाबी परिवार में जन्मे होने के कारण, क्रिसमस हमेशा परंपराओं का एक खूबसूरत मिश्रण रहा है—हंसी, प्यार और एकता इसके मूल में है। इस साल भी कुछ ऐसा ही था, -13°C में भांगड़ा से लेकर परिवार के साथ संता से मिलने तक। हमें पंजाब से बाहर ले जाओ, लेकिन पंजाबियत कभी नहीं छिन सकती। हैप्पी क्रिसमस जी #GratefulHeart #PunjabiSoul #FamilyFirst #ChristmasVibes।'

PunjabKesari

राज और शिल्पा 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2012 में उन्होंने अपने बेटे वीआन का स्वागत किया और फिर 2020 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी समिक्षा का स्वागत किया।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News