राखी सांवत के गर्भाशय में है ट्यूमर! एक्स हसबैंड बोला-तमाशा नहीं..सच में बीमार हैं,अब बस दुआ करो''

Thursday, May 16, 2024-10:10 AM (IST)

मुंबई: 'एंटरटेनमेंट क्वीन' राखी सावंत पिछले साल से कठिन  समय से गुजर रही हैं। पहले कैंसर से कठिन लड़ाई के बाद उनकी मां का आकस्मिक निधन, फिर अपने दूसरे पति आदिल से उनका तलाक। वहीं अब खुद राखी की हालत खराब हो गई है। बीते दिनों ही उनकी हाॅस्पिटल से कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें वह बेसुध हालत में दिख रही थीं।

PunjabKesari

 

खबरें आई कि राखी दिल की गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो उनके गर्भाशय (Uterus) में ट्यूमर है। हाल ही में उनके पूर्व पति रितेश ने राखी के कठिन समय के बारे में डिटेल्स शेयर की है। 

PunjabKesari

 

रितेश ने कहा-'सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने उनके गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता लगाया है। उनके पेट में भी दर्द था। डॉक्टरों ने संदेह जताया है कि यह कैंसर हो सकता है। टेस्ट किए जा रहे हैं। डॉक्टर्स ने सर्जरी की बात कही है, लेकिन वे पहले यह जांचना चाहते हैं कि यह कैंसर है या नहीं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रितेश ने आगे कहा-'ये कोई मजाक का मुद्दा नहीं है। राखी ने अपनी एक ऐसी इमेज बना ली है कि जिसमें कि लोगों को लगता है कि ड्रामा है। मैं आपको सीधा बोलूंगा। राखी अगर क्रिटिकल में है तो, तो क्रिटिकल में है। भेड़िया आया वाली कहानी उसके साथ हमेशा रिपीट होती है।'

 

रितेश ने आगे कहा-'अभी जब वो सही में क्रिटिकल में है तो आधे लोगों को लग रहा है कि वो कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी कर रही है या कोई नया नाटक कर रही है जो लोग दिल से उसे जानते हैं उसके लिए प्रार्थना करें कि वो जल्द ठीक हो जाए।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News