''हे भगवान...सैफ अली खान पर हमला हुआ तो बौखलाई राखी सावंत, सुरक्षा पर कहा-''ये बिल्डिंग वाले क्या करते हैं''

Saturday, Jan 18, 2025-08:19 PM (IST)

मुंबई:  बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। ये केस कई सवालों के घरे में है। जहां एक तरफ मुंबई पुलिस 35 टीमें बनाकर हमलावर/चोर की तलाश में जुटी हुई है।

 

PunjabKesari

 60 घंटे बीत गए हैं पूछताछ चल रही है, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है तो दूसरे संदिग्ध को मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया है लेकिन पुलिस ने अभी इसके बारे में ऑफिशियली जानकारी नहीं दी । खैर। इस बीच एक्ट्रेस राखी सांवत ने चिंता जताई है।

PunjabKesari
Rakhi Sawant ने Saif Ali Khan पर हुए हमले के बारे में से कहा- 'हे भगवान! इतनी बुरी खबर। सैफ अली खान जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है मेरे संघर्ष के दिनों की शुरुआत में राकेश रोशन जी की फिल्म के एक गाने में। मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकती थी कि सैफ के साथ इतनी बड़ी ट्रैजडी हो सकती है।'

राखी ने आगे कहा, 'ये बिल्डिंग वाले क्या करते हैं? आप हर महीने इतना पैसा लेते हो और सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा सकते? कितनी बुरी खबर है ये। 2025 में क्या हो रहा है? इतने दिग्गज लोगों के साथ क्या हो रहा है?'

PunjabKesari

मालूम हो कि 16 जनवरी की सुबह खबर मिली कि देर रात को सैफ अली खान पर हमला हुआ है और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर ने उनपर 6 बार चाकू से वार किया था। उनकी 5 घंटे से ज्यादा सर्जरी चली थी। अभी सैफ खतरे से बाहर हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News