बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंची रकुल प्रीत, गंगा आरती में हुईं शामिल, भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस

Wednesday, Sep 10, 2025-11:56 AM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में एक्ट्रेस बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंची और गंगा आरती में शामिल हुईं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद भी लिया। इस मौके की कई तस्वीरें रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

काशी पहुंचते ही सबसे पहले रकुल प्रीत द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंची, जहां वो महादेव के दरबार में भक्ति में लीन दिखी।

PunjabKesari

उन्होंने पूरे विधि विधान से बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद वो आधे घंटे तक कॉरिडोर में रहीं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद रकुल दशाश्वमेध घाट पहुंची।

PunjabKesari

इस दौरान उनके साथ उनकी पूरी टीम भी नजर आई। यहां उन्होंने सबसे पहले पारंपरिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा की।

PunjabKesari

गंगा आरती के दौरान रकुल भक्ति में लीन दिखी। दोनों हाथ जोड़े वह अपलक गंगा और गंगा घाटों का खूबसूरती को निहारती रही। 

PunjabKesari


रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की बात करें तो इसमें उनके साथ अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल अहम रोल में नजर आएंगे। मल्टीस्टारर ये फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News