Video: ऑस्कर जीत के बाद Ram charan ने की अमित शाह से मुलाकात, पिता चिरंजीवी भी आए नजर

Saturday, Mar 18, 2023-10:12 AM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्कर 2023 में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड जीत देश का नाम रोशन किया है। ऑस्कर जीत पर फिल्म की टीम के साथ है पूरा देश खुशी से झूम रहा है। इस बीच राम चरण अपने पिता चिरंजीवी के साथ दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमिता शाह से मुलाकात की है। 

 

रामचरण ने पिता के साथ की अमित शाह से मुलाकात
अमित शाह और रामचरण की मुलाकात की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो में राम चरण फूलों के गुलदस्ता से अमित शाह का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, चिरंजीवी ने भी मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। 

 

जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'एक सफल ऑस्कर कैंपन और भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर घर लाने के लिए टीम आरआरआर की ओर से रामचरण को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद अमित शाह जी। इस अवसर पर उपस्थित होकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं।'

 

बता दे कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण और चिरंजीवी जल्द ही पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। 


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News