शादी का 1 साल: पत्नी लिन लैशराम संग रणदीप हुड्डा की रोमांटिक डेट, तस्वीरें शेयर कर लिखा-''हैप्पी एनिवर्सरी लव''

Saturday, Nov 30, 2024-01:19 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीते साल नवंबर में अपनी लेडी लव  लिन लैशराम संग शादी रचाई थी। कपल ने इंटीमेट वेडिंग की थी जिसमें सिर्फ करीबी शामिल हुए थे। वहीं अब कपल की शादी को 1 साल हो गया है। 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम संग पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।

PunjabKesari

इस खास दिन पर कपल रोमांटिक डेट पर गया जिसकी तस्वीरें रणदीप ने इंस्टा पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

कपल ने लंच डेट पर खूबसूरत डिशेज का मजा लिया। इस दौरान दोनों ने खूब सेल्फी भी ली। तस्वीरों को शेयर कर रणदीप ने लिखा-1 साल हो गया ??!!❤️❤️😜😜हैप्पी एनिवर्सरी लव 🍾🍾🥰1-♾️ ।

PunjabKesari

लिन ने भी रणदीप संग प्यारी सी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में रणदीप पियानो बजाते दिख रहे हैं। लिन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-'पियानो लेसन से मेरे क्लासमेट को हैप्पी एनिवर्सरी। '

PunjabKesari


रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर, 2023 को इम्फाल में पारंपरिक मीतेई समारोह में शादी की। अपनी शादी पर विचार करते हुए हुड्डा ने मणिपुरी परंपराओं को अपनाने के बारे में अपनी खुशी जाहिर की थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

काम की बात करें तो रणदीप हुड्डा अगली बार सनी देओल के साथ जाट में नज़र आएंगे। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है।

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News