अश्लील सवाल पूछने के बाद Ranveer Allahbadia ने कंटेस्टेंट से क्या कहा था? ऑडियंस में बैठे शख्स ने किया खुलासा
Sunday, Feb 16, 2025-03:44 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : यूट्यूबर और होस्ट समय रैना के शो 'Indias Got Latent' का एक एपिसोड विवादों में आ गया था। इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया। इस सवाल के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि रणवीर को माफी मांगनी पड़ी और समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।
शो में मौजूद शख्स ने बताई पूरी सच्चाई
अब शो में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब माहौल कैसा था। उन्होंने कहा, 'मैं उस दिन वहां हॉल में ऑडियंस में था और मैंने सबकुछ अपनी आंखों से देखा। रणवीर ने जोक किया और तुरंत ही 3-4 बार माफी भी मांगी।'

उन्होंने आगे बताया कि रणवीर ने यह सुनिश्चित किया कि कंटेस्टेंट असहज महसूस न करे। उन्होंने उससे बात की, और समय रैना ने भी कंटेस्टेंट की स्थिति जानी। इसके बाद, जब वही कंटेस्टेंट शो का विनर बना, तो सभी ने उसे गले लगाया और जीत सेलिब्रेट की।
रणवीर के सवाल पर क्यों हुआ था विवाद?
रणवीर ने कंटेस्टेंट से पूछा था – 'क्या आप पूरी जिंदगी हर रोज अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते हुए देखना चाहेंगे, या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करके हमेशा के लिए बंद करना चाहेंगे?'

इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर भारी बवाल मच गया और रणवीर इलाहाबादिया की कड़ी आलोचना हुई। विवाद बढ़ता देख उन्होंने माफी मांगी, लेकिन दर्शकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। नतीजतन, समय रैना ने पूरा शो डिलीट कर दिया।
अब इस मामले पर दर्शकों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ लोगों का मानना है कि यह मामला बिना वजह तूल दिया गया, तो कुछ इसे अनुचित कंटेंट बता रहे हैं।
